राजू आब्दी
झाँसी – यू पी मे योगी सरकार के आने के बाद सरकारी विभाग के अधिकारी भी ऐक्शन मे आ गये हैं. इसी क्रम मे आज झाँसी कमिशनर ने आरटीओ विभाग मे छापा मारा। छापे से विभाग मे हड़कंप मच गया। विभाग मे मौजूद अधिकारी वा कर्मचारियो मे अफ़रा तफरी मच गयी। कमिशनर को देखकर कई दलाल कार्यालय छोड़कर भाग गये । बताते चले के भ्रष्टाचार का अड्डा बने झाँसी आरटीओ कार्यालय मे उस समय अफ़रा तफरी मच गयी जब अचानक झाँसी कमिशनर आरटीओ कार्यालय आ धमके।
दरअसल मामला हैं झाँसी के आरटीओ कार्यालय मे इन दिनो गाड़ी की फिटनेस,लाइसेन्स और अन्य कामो मे रिश्वत का खेल बदस्तूर जारी हैं शायद यही वजह हैं की विभाग मे काम कर रहे अधिकारी वा कर्मचारीयो के उपर खुले आम रिश्वत का आरोप लगते रहे हैं. अपनी गाड़ीयो की फिटनेस कराने आये लोगों ने फिटनेस के नाम पर माँगे जाने वाली रिश्वत को लेकर वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत की थी. वही एक मालिक ने बताया की आरटीओ विभाग मे फिटनेस के नाम पर 1000 रुपये की माँग करते हैं जिसकी शिकायत हम लोगों ने वरिष्ठ अधिकारीयो से की थी जिसको लेकर आज कमिशनर ने आरटीओ मे कार्यालय छापा मारा। वहीं कमिशनर ने बताया कि रिश्वतखोरी कतइ बर्दाश नही की जायेगी और उन्होंने शिकायतकर्त्ता के ब्यानो को दर्ज कर जाँच के आदेश दे दिया है.