Categories: Crime

करंट लगने से गयी दो मवेशियों की जाने मौके पर नही पहुँचा कोई अधिकारी

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही का कारनामा उजागर हुआ है जिसके चलते ग्यारह हजार की  लाइन से करंट उतर आने के कारण दो मवेशियों कि मौत हो गयी ।जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गयी परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचा जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही का कारनामा उजागर हुआ है जिसके कारण दो मवेशियों की जान चली गयी ।जानकारी के अनुसार पलिया क्षेत्र के ग्राम पट्टी पतवारा निवासी  राम प्रसाद अपने दो बैलो के साथ खेत से शाम को लगभग पाँच बजे घर लेकर आया और फिर उन्हे बाँधने के लिये लेकर जा रहा था  रास्ते में  सड़क के किनारे ग्यारह हजार लाइन का एक ट्रांसफार्म  रखा हुआ था और उसमें करंट उतरा हुआ था वह जैसे ही उसके पड़ोस से निकला तभी उसके बैलो को बिजली ने खींच लिया और वह उसमें चिपक गये बहुत ही मुश्किल से वह अपनी जान बचा पाया आनन फानन में बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई गयी परंतु तब तक बैल मर चुके थे जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचा जिससे ग्राम वासियो में आक्रोश छाया हुआ है और न ही पीड़ित को किसी तरह के मुवावजा देने की बात कही गयी है ।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

18 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

19 hours ago