राजू आब्दी
झाँसी – कुशीनगर एक्सप्रेस मे उस वक़्त खुशी की लहर दौड़ गयी जब एक महिला ने चलती ट्रेन में शिशु को जन्म दिया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार मामला झाँसी स्टेशन का हैं जहाँ नजमा बानो पत्नी अश्फाक़ निवासी खंडवा मध्य प्रदेश कुशीनगर एक्सप्रेस के बोगी न. एस 7 मे सफ़र कर रही थी इसी दौरान महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई. उसी ट्रेन मे ऊरई से झाँसी टिकेट चेकिंग स्टाफ शमशेर खान भी मौजूद थे चेकिंग स्टाफ शमशेर खान की नज़र उक्त महिला पर पड़ी जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी
चेकिंग स्टाफ ने तुरंत अपना काम छोड़ उक्त महिला के पास पहुच कर उसका हाल जाना और इसकी तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद डाक्टरों की एक टीम झाँसी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी. पर प्रकृति को कुछ अलग ही मंज़ूर था सफ़र का एक और मुसाफिर अपने वक्त पर आ ही गया इस संसार में और महिला ने चलती ट्रेन में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. इस दौरान उस कोच में सफ़र कर रहे पुरुष यात्री ट्रेन का उतना डिब्बा छोड़ कर आगे पीछे हो गये थे, और महिला यात्रियों ने इस दौरान जच्चा का अच्चा साथ दिया. इसे पहले डाक्टर महिला के पास पहुच पाती महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया। स्टेशन पर डाक्टरों की टीम ने महिला के पास पाहुच कर महिला और उसके शिशु की जाँच की जहाँ डाक्टरो ने दोनों को स्वस्थ पाया. जन्म देने के बाद महिला अपने घर के लिए उसी ट्रेन से रवाना हो गयी।