आदिल अहमद
उन्नाव. आज दिनाँक 23/07/17 को नेहा पाण्डेय पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में व अष्ठभुजा प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के मार्गदर्शन एवं स्वतंत्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के विभिन्न थान क्षेत्रों में पंजीकृत लूट के अज्ञात मुकदमों का सफल अनावरण करते हुए ऐसे सनसनीखेज अपराध में संलिप्त प्रकाश में आये अंतर्जनपदीय गैंग के सात अभियुक्तों को मु 0 अशरफ़ थानाध्यक्ष अचलगंज व उ0नि0 एनुद्दीन सर्विलांस/स्वाट प्रभारी उन्नाव मय हमराह पुलिस बल की सयुंक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
- शुभम कुशवाह पुत्र महेंद्र कुशवाह नि0 आजादनगर मज़रा पीपर खेड़ा शुक्लागंज थाना गंगाघाट
- बच्चन लोध पुत्र होरीलाल नि0 छेड़ा मज़रा जनसार थाना अजगैंन
- शीलू पासी नि0 जैतीपुर थाना सोहरामऊ
- हरिशंकर सिंह नि0 नरसिंहपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर
- .श्रवण कुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम जनसार मज़रा छेड़ा थाना अजगैन
- सौरभ गुप्ता पुत्र प्रेमशंकर नि0 मो0 कल्याणी देवी थाना कोतवाली
- .सज्जन पुत्र लालबाबू नि0 सुरेस नगर क़स्बा नवाबगंज थाना अजगैन।
बरामदगी विवरण –
- सोने की चैन 01 अदद,
- सोने की अंगूठी 02 अदद,
- सोने का मंगलसूत्र 01 अदद,
- सोने की झुमकी 01 जोड़ी,
- सोने के टॉप्स 01 जोड़ी,
- सोने का हाय 01 अदद,
- चांदी की पायल 01 जोड़ी
- चांदी की बिछिया 07 जोड़ी,
- 04 अदद तमंचा नाज़ायज़,
- 08 अदद कारतूस जिन्दा ,
- 07 अदद मोबाइल ,
- 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल हंक,
- 1550 रुपये नगद
ये अत्यन्त ही शातिर क़िस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी है इनके विरुद्ध जनपद उन्नाव जनपद लखनऊ आदि में एक दर्जन से भी अधिक मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस की इस कार्यवाही से संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा। तथा जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी।