Categories: Crime

पकडे गए D9 गैंग के दो शातिर अपराधी

अंजनी राय 

मऊ – दिनांक 2.7.2017 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत औसतपुर बार्डर ,बड़हल पुलिया व सेचुई पुलिया पर चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति किया जा रहा था कि सेचुई पुलिया पर चौकी प्रभारी उ0नि0 संजय कुमार सरोज व हमराह का0 दीपक सिंह व का0 विवेक सिंह व का0 मुहम्मद असलम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान हिरो होन्डा स्पलेन्डर लाल रंग जिसका रजिस्ट्रेश न0 प्लेट UP54L 4357 को रोका गया तो भागने लगे संदिग्ध होने को सम्भावना को देखते हुए उ0नि0 मय हमराह के उनका पीछा करके एक बार की दविश देकर घेर घार कर पकड़ लिया गया

नाम पता पुछा गया तो क्रमश अपना नाम 1- अमित यादव पुत्र सन्ता यादव सा0 हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट  मऊ  बताया जामा तलाशी ली गयी तो उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ तथा उसके नाल को खोल कर देखा गया तो एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व दाहिने जेब से एक अदद कारतुस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ 2- दुसरे नें अपना नाम आशिष यादव पुत्र चन्द्रीका यादव सा0 बस्तीचक थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताया जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व तमंचे को खोल कर देखा गया तो एक अदद कारतुस 315 बोर जिन्दा व  पैन्ट के जेब से एक अदद कारतुस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ उपरोक्त को थाना हाजा में मु0अ0सं0 189/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिरैयाकोट मऊ पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है । उपरोक्त अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया की ये D9 ग्रुप के सक्रीय सदस्य है । अभियुक्त अमित यादव उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्न है – 1-मु0अ0सं0 700/15 धारा -302,120B,506 IPC ,व 7 CLA ACT थाना चि0कोट मऊ विचाराधीन न्या0 , 2- मु0अ0सं0 1182/15 धारा 3(1) उ0प्र0 गै0अधि0 थाना चिरैयाकोट मऊ , – विचाराधीन न्या0 , 3- मु0अ0सं0 17/17 धारा 504,506 IPC  थाना चिरैयाकोट मऊ 4- मु0अ0सं0 177/17 धारा 323,504,506 IPC  थाना चिरैयाकोट मऊ, 5- मु0अ0सं0 187/17 धारा 110G जाफौ0  थाना चिरैयाकोट मऊ 6- मु0अ0सं0 189/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना चिरैयाकोट मऊ 7- मु0अ0सं0 29/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मु0बाद गोहना – विचाराधीन न्या0

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

5 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

5 hours ago