देवरिया,13 जुलाई को थानाध्यक्ष तरकुलवा को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसका थाना तरकुलवा क्षेत्र में आना जाना है, जो अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ के सी0यू0जी0 मोबाइल नम्बर पर, मोबाइल नम्बर 9026322815 से फोन कर धमकी दिया कि 15 अगस्त 2017 को विधानसभा उड़ा दिया जायेगा। इस सूचना पर गोपनीय तरीके से जांच कराने पर फोनकर्ता व्यक्ति का नाम फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद, निवासी कवला छापर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया ज्ञात हुआ।
इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष तरकुलवा द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के साथ समय करीब 13:20 बजे तवक्कलपुर बंधे पर उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद, निवासी कवला छापर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया बताया। तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से 01 सैमसंग ड्यूल सिम मोबाइल बरामद हुआ। जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि यह मोबाइल सेट वही है, जिससे विधानसभा उड़ाने की धमकी दी गयी थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिससे वह विधानसभा उड़ाने की धमकी दिया था वह सिम फर्जी नाम पते पर लिया था, जिसे छुपा कर रख दिया हूं। अभियुक्त फरहान अहमद उपरोक्त के निशानदेही पर उक्त सिम बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना तरकुलवा पर अपराध धारा 419/420/467/468/471/507 भादवि व धारा 66(सी) एवं 66(डी) आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- 1-उ0नि0 शशांक शेखर राय, थानाध्यक्ष तरकुलवा।
2-कां0 संतोष यादव, थाना तरकुलवा।
3-कां0 ऋषिराज, थाना तरकुलवा।
4-कां0 चालक रामधनी सिंह, थाना तरकुलवा।