Categories: Crime

कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ डीएम ने ऋण माफी और फसल बीमा योजना के लिए की बैठक

अंजनी राय 

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व ऋण माफी के सम्बंध में जरूरी निर्देश दिए। कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कृषकों एवं गैर ऋणी कृषकों के प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस कार्य के लिए समय अवधि काफी कम बची है, लिहाजा गंभीरता से फसल बीमा सम्बन्धी कार्य हों।

इसी दौरान बैंकर्स की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बलिया में कैश जमा की स्थिति तो बहुत अच्छी है, लेकिन क्रेडिट के क्षेत्र में जनपद की स्थिति काफी खराब है। बैंकर्स को चाहिए कि क्रेडिट के नए नए क्षेत्रों की पहचान कर कैश क्रेडिट रेसियो में सुधार करें। प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रम फसल ऋण मोचन योजना के महत्व को बताते हुए बैंक अधिकारियों से अपील किया कि शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक किसी भी दशा में ऋणी किसानों से सम्बंधित आंकड़े फीड कराने की करवाई पूरी करें। फीडिंग में आ रही दिक्कतों पर कृषि विभाग, एनआईसी से सम्पर्क कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। पोर्टल सम्बन्धी समस्या आने पर एनआईसी को अवगत कराया जाए। बैठक में एलडीएम, नाबार्ड के अधिकारी, कृषि अधिकारी जेपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, इत्यादि मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago