Categories: NationalPolitics

मायावती ने दिया राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा, भाजपा ने कहा धमकी दे रही मायावती

“(जावेद अंसारी)”
राज्यसभा में बसपा सुप्रिमों मायावती ने मंगलवार को सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि सहारनपुर की घटना केन्द्र की साजिश थी, बस इतना कहते ही राज्यसभा में हड़कंप मचना शुरू हो गया। और मायावती ने उपसभापति को कहा कि आप मुझे बोलने नहीं देंगे तो मैं सदन से इस्तीफे दे दोती हूँ। इसके बाद मायावती ने इस्तीफे की घोषणा आखिर कर ही दी, उन्होनें पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैने इस्तीफा दे दिया है।

मायावती ने दिया इस्तीफा
मायावती ने कहा कि मुझे महज तीन मिनट का वक्त दिया जा रहा है। आखिर इतने महत्वपूर्ण मसले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही। लानत है ऐसी सदस्यता पर कि जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही। मुझे ऐसी सदस्यता नहीं चाहिए। मैं अभी इससे इस्तीफा देती हूं। मायावती ने उपसभापति से कहा कि ये जीरो ऑवर नहीं है फिर कैसे उनकी बात महज तीन मिनट तक सीमित की जा सकती है। आखिर सहारनपुर में जो कुछ हो रहा है वो सब उन्हें क्यों नहीं बताने दिया जा रहा। मायावती के इस तेवर को देख सरकार की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी खड़े हुए।
नकवी ने कहा मायावती धमकी दे रही हैं
नकवी ने कहा कि माया सियासी हताशा में उपसभापति पर हमला कर रही हैं और सीधे-सीधे धमकी दे रही हैं जो बिल्कुल सही नहीं है। नकवी ने कहा कि माया किसी समाज की बात नहीं रख रहीं बल्कि सिर्फ सियासत कर रही हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद ने मायावती का समर्थन किया और उनके समर्थन में पार्टी के सभी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
वैसे, बसपा सुप्रीमों मायावती के मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफे की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि अब उनकी राज्यसभा में वापसी की राह आसान नहीं होगी। दरअसल मायावती की राज्यसभा सदस्यता 2018 में समाप्त होने वाली थी। उसके बाद वापस लौटने के लिए उनके पास अपेक्षित आंकड़ा नहीं है। इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को महज 19 सीटें मिली है, इनकी बदौलत मायावती की वापसी संभव नहीं है। उसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव हैं, तब तक वह संसद के किसी भी सदन का हिस्सा नहीं होंगी।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

21 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

22 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

22 hours ago