Categories: Crime

नगर पालिका ने किया घटिया निर्माण तो प्रयास ने किया विरोध प्रदर्शन

यशपाल सिंह

आजमगढ़। नगर पालिका द्वारा शहर के नरौली मोहल्‍ले में कराये जा रहे मानक के विपरीत निर्माण से नाराज प्रयास संस्‍था के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौप मानक के अनुरूप कार्य कराने तथा अब तक हुए निर्माण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नरौली से मिशन हास्पिटल की तरफ जाने वाले सम्पर्क मार्ग व नाली निर्माण के अभाव में लोग लंबे अर्से से परेशानी का सामना कर रहे है। हाल में नाली का निर्माण शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब राहत मिलेगी लेकिन निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। स्‍थानीय लोगों के विरोध के बाद भी निर्माण की गुणवत्‍ता पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहे जिससे लोगों में गुस्‍सा है।
यह मार्ग चिल्ड्रेन कालेज व मिशन हास्पिटल के छात्र-छात्राओं सहित हजारों लोगों के आने जाने का मुख्‍य मार्ग है जो काफी दिनों से निर्माण के अभाव में बदहाल है वर्तमान बारिश के मौसम में सड़क के गड्ढों में पूरी तरह जलजमाव है। दूसरी तरफ नालियों का निर्माण कराने के लिए उसे जेसीबी द्वारा पूरी तरह उखाड़ दिया गया है नतीजा यह हुआ कि नालियां का पानी अब सड़क के गड्ढों में बजबजा रहा है।
जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। इसके साथ ही उक्त मार्ग से जाने वाले लोगों को दुश्वारियों को सामना करना पड़ रहा है। जरूरी है कि नाली निर्माण का कार्य गुणवत्‍ता के साथ कराकर लोगों की समस्‍याओं का समाधान किया जाय। यदि विभाग गुणवत्‍ता में सुधार नहीं कराता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो संगठन नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

17 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

17 hours ago