Categories: Crime

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटरे पिस्टल तमंचा सहित गिरफ़्तार

मो आफताब फ़ारूक़ी
जौनपुर . पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में घटित लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ एवं क्रांइम ब्रांच टीम को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।जब तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जरिए मुखवीर की सूचना पर ग्राम सीर  (सिरीया ) तिराहे से समय 16.30 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशो को  पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा एक मोटर साइकिल पर सवार दो अभियुक्त भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से पिस्टल, कट्टा व सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए । कडाई से पुछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो द्वारा थाना रामपुर व मडियाहूँ  में लूट की कई घटनाएं की गयी है । और लूट के समान को हम लोग भदोही बेचने जा रहे थे । अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दिनांक 20.6.17 को टेकारडीह गांव के पास से 1.500 किग्रा चांदी व 10 ग्राम सोना सोनार से लूट की थी,जिसके सम्बन्ध में थाना मडियाहूँ पर मु0अ0सं0 515/17 धारा 392,506,411 IPCपंजीकृत है तथा दिनांक 8.7.17 को कस्बा मडियाहूँ ईदगाह के पिछे स्वर्ण व्यवसायी से 400 ग्रा0 चांदी व 6 ग्राम सोना की लूट किये थे जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 636/17 धारा 392,411 IPC थाना मडियाहूँ पर पंजीकृत है । थाना रामपुर अन्तर्गत मनापुर नदी  के पास से 3 कि0ग्रा0 चाँदी 49 ग्राम सोना की लूट की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 452/17 धारा 392,506 427,411 IPC  पंजीकृत है, जिनका अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.रामप्रकाश उर्फ गुड्डु हरिजन पुत्र रामाधार हरिजन ग्राम चक चमरौटी थाना मडियाहूँ
2.संजीव यादव उर्फ गोरे पुत्र श्याम बहादुर यादव ग्राम कल्याणपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर
3. छोटेलाल पुत्र मोखई उर्फ मुसहू ग्राम बराई थाना जलालपुर जौनपुर ।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1.रमजान अली उर्फ राजू उर्फ लम्बू पुत्र मैनूद्दीन निवासी खरका कोरवा थाना लोहता जनपद वाराणसी ।
2.संजय उर्फ टुनटुन पुत्र भगवान हरिजन निवासी मनिरामपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद खोखो ।
2.एक अदद कट्टा 12 बोर, एक अदद कारतूस 12 बोर
3.एक अदद होण्डा साइन मोटरसाइकिल चोरी की ।
4 सोने के जेवरात 1 अदद अंगुठी, 3 अदद नथुनी, 4 अदद कील सोने की, 4 अदद टप्स,
5.चांदी के जेवरात 11 अदद पायल, 23 अदद विछिया,70 अदद सफेद धातु छोटे – छोटे घुघुरु, 4 अदद सफेद धातु की कान की बाली,5 अदद सफेद धातु के चन्द्रमा
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य
1.एसओ नरेन्द्र कुमार सिंह मय टीम थाना मडियाहूँ जौनपुर ।
2.उ0नि0 शशिचन्द्र चौधरी प्रभारी स्वाट/क्राइम ब्रांच मय टीम
pnn24.in

Recent Posts

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

4 mins ago

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

23 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

23 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

23 hours ago