Categories: Crime

हत्या का सनसनी खुलासा बदले की भावना में की हत्या

सुदेश कुमार

बहराइच दिनांक 19.7.2017 को रात्रि में 8:30 बजे थाना- दरगाह क्षेत्र के छावनी चौराहे पर गोली मारकर गुड्डू  पुत्र ताहिर निवासी नुरुद्दीनचक थाना- दरगाह शरीफ जिला- बहराइच की सनसनी खेज तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना- दरगाह शरीफ पर मु0अ0सं0 1129/17 धारा 302 भा0दं0वि0 का अभियोग बनाम 1. मो0 अहमद 2. गनन 3.हलीम पुत्रगण अब्दुल हमीद निवासीगण नुरुद्दीनचक थाना- दरगाह शरीफ जनपद- बहराइच के पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग के खुलासे का व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश सुनील कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक, बहराइच ने संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ व जय नारायण शुक्ल वर्तमान प्रभारी निरीक्षक थाना नानपारा को दिया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में कमलेश दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में आज दिनांक 20.07.2017 को समय 15.00 बजे दरगाह रोड से नुरुद्दीनचक जाने वाली सड़क से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।
नाम पता अपराधी
1. मो0 अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नुरुद्दीनचक थाना- दरगाह शरीफ जिला- बहराइच
बरामदगी
1.एक अदद तमंचा मय खोखा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त हथियार)
2.घटना में प्रयुक्त स्कूटी
हत्या का कारण
वर्ष 1992 में मृतक गुड्डू के पिता ताहिर ने अभियुक्त मो0 अहमद के भाई शमीम की हत्या कर दी थी। उसी हत्या के बदले में प्रतिशोधवश मृतक गुड्डू की अभियुक्तगण द्वारा हत्या कर दी गई थी।
गिरफ्तारी टीमः-
उपरोक्त गिरफ्तारी जय नारायण शुक्ल वर्तमान प्रभारी निरीक्षक नानपारा  के विशेष सहयोग से किया गया ।
संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ बहराइच
उ0नि0 राम बड़ाई थाना दरगाह शरीफ बहराइच
का0 जितेन्द्र गुप्ता थाना दरगाह शरीफ बहराइच
का0 शाकिर हुसैन थाना दरगाह शरीफ बहराइच
स्वाट टीमः-
उ0नि0 नवीन मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम बहराइच
का0 अंजनी यादव स्वाट टीम बहराइच
का0 इरफान अहमद स्वाट टीम बहराइच
का0 अवनीश विक्रम सिंह स्वाट टीम बहराइच
का0 अरुणेश सर्विलांस सेल बहराइच
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

12 hours ago