फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी मे एक हैरत अंगेज खबर सामने आई है जहाँ पर थाना एस ओ ने उसकी शेव बनाने में देर होने और बात न मानने पर झल्लाये एस ओ ने नाई को थाने उठवा लिया और उसकी पिटाई कर धमकी दी और फिर उसे छोड़ दिया ।जिसकी जानकारी व्यापार मंडल को हुई तो आक्रोशित होकर व्यापारियों के साथ मिलकर थाने को घेर लिया । जानकारी के अनुसार जिले के मैलानी थाने के एसओ श्रषी देव सिंह अपनी शेव बनवाना चाहते थे इसलिए उन्होंने थाने पर उनकी शेव बनवाने के लिये बाजार से नाई को लाने को कहा ।
जिससे सिपाही नाई के पास पहुँचा और नाई से से कहा कि साहब की शेव बनानी है इसलिए थाने चलो ।परतु नाई पहले से काम कर रहा था इसलिए उसने थोड़ी देर रूकने और जल्द ही पहुँचने को कहा नाई की बात सुनकर सिपाही वापस चला आया परतु नाई के न आने से वह झल्ला उठे और नाई को जबर्दस्ती उठवा लिया. इतना ही नही झल्लाए एसओ ने नाई की पिटाई करने को सिपाहियों को आदेश भी दे दिया आदेश मिलते ही सिपाहियों ने की नाई की पिटाई पुलिसिया रौब में धमकी देकर थाने से छोड़ दिया ।और उधर इस बात की खबर सुनते ही. आक्रोशित व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर लिया