Categories: Crime

एक्ट्रेस की गैर इरादतन हत्या के आरोप में विक्रम चटर्जी की गिरफ़्तारी..

शिखा की कलम से……

टेलीविज़न सेगमेंट….

टीवी एंकर और मॉडल रहा चुकी सोनिका चौहान मौत केस में उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता विक्रम चटर्जी को गुरुवार की शाम कोलकाता पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। दरअसल 29 अप्रैल को विक्रम और सोनिका की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें सोनिका की मौत हो गई थी। विक्रम भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। विक्रम को टॉलीगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। विक्रम चटर्जी को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। विक्रम पर सोनिका की हत्या का मामला दर्ज है। इसके साथ ही उन पर खतरनाक ड्राइविंग का भी आरोप है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी कोलकाता के कस्बा इलाके में रसबिहारी एवेन्यू कनेक्टर पर एक्रोपोलिस मॉल के बाहर गुरुवार मध्यरात्रि में कोलकाता पुलिसकर्मियों ने एक कैब का पीछा कर टेलीविजन और फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया।
गैर इरादतन हत्या का आरोपविक्रम पर पहले रैश तथा नेग्लिजेंट ड्राइविंग का आरोप लगाया गया था, जिसके लिए अधिकतम दो वर्ष कैद की सजा सुनाई जा सकती है, लेकिन बाद में विक्रम चटर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो गैर-इरादतन हत्या से जुड़ी है, और इसके लिए 10 साल तक की कैद सुनाई जा सकती है। पुलिस का कहना है कि विक्रम के खिलाफ ‘पर्याप्त सबूत’ मौजूद हैं।
इसी साल 29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए सड़क हादसे में सोनिका चौहान की मौत हो गई थी। सोनिका कार में अपने दोस्त और बंगाली टेलीविजन के चर्चित चेहरे विक्रम चटर्जी के साथ थी। कार विक्रम चला रहा था।  विक्रम चटर्जी पर केस दर्ज होने के बाद उसने कोलकाता की बंकसाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। विक्रम पर लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाने का आरोप है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago