Categories: Crime

ग्राम पंचायत अधिकारियों की तैनाती में डीपीआरओ ने चली अपनी चाल

अंजनी राय
बलिया। शासनादेश के मुताबिक नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायत आवंटन के लिए बीडीओ से प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन एडीओ पंचायत व बीडीओ के प्रस्ताव की अनदेखी कर डीपीआरओ ने खुद ग्राम पंचायत का आवंटन कर दिया है। हद तो यह है कि तत्कालीन एडीओ पंचायत उमेश कुमार सिंह ने दयाछपरा ग्राम पंचायत में शौचालयों में धांधली के आरोप की तहरीर देकर बैरिया थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था। अब उसी तत्कालीन एडीओ पंचायत को ग्राम पंचायत का सचिव नियुक्त किया गया है। इसको लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों व प्रधानों में नाराजगी है।

डीपीआरओ कार्यालय से नवनियुक्त सचिवों को ग्राम पंचायत आवंटन के लिए मिले आदेश के बाद बैरिया बीडीओ अवधेश कुमार सिंह व तत्कालीन एडीओ पंचायत उमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 19 जून को ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायत का आवंटन करके डीपीआरओ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन डीपीआरओ राकेश कुमार यादव ने बीडीओ व तत्कालीन एडीओ पंचायत के प्रस्ताव को दरकिनार कर 30 जून को प्रस्ताव के विपरीत ग्राम पंचायतों का आवंटन कर दिया है। बानगी स्वरूप प्रस्ताव में नवनयुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी मित्रेश कुमार तिवारी को गोबिंदपुर व उपाध्यापुर दिया गया था, लेकिन प्रस्ताव को दरकिनार कर गोन्हियाछपरा, मानगढ़ व जगदेवा दे दिया गया है। इसी प्रकार अन्य दो ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी ग्राम पंचायत आवंटन में प्रस्ताव से इतर ग्राम पंचायत आवंटन किया गया है। अन्य पांच ग्राम पंचायत अधिकारियों को चार-चार ग्राम पंचायत दिया गया है, जबकि तत्कालीन एडीओ पंचायत उमेश सिंह को पांच ग्राम पंचायत दिया गया है। मंगलवार को जब ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायत आवंटन के सम्बंध में जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने तो बीडीओ को पत्रक देकर विरोध भी जताया है। बीडीओ अवधेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि किन्ही कारणवश हमारे व तत्कालीन एडीओ पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक ग्राम पंचायतों का आवंटन नही किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारियों की नाराजगी के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

20 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

20 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

21 hours ago