करिश्मा अग्रवाल
रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने सीरिया के विरुद्ध अमरीका की धमकियों और दावों को लज्जाजनक और निराधार बताया है। रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने मास्को में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से सीरिया के विरुद्ध निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि सीरिया की सेना रासायनिक हमले की तैयारी कर रही है। रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका ने अपने दावे के समर्थन में कोई प्रमाण या सबूत भी पेश नहीं किया। उन्होंने सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत के क्षेत्र अलमयादीन पर अमरीकी गठबंधन के हालिया हमलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस हमले में 24 आम नागरिक हताहत और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा कि अमरीका ने पूरे रमज़ान के महीने में सीरिया में आम नागरिकों को निशाना नबाया हालांकि इन लोगों का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं था। रूसी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित दाइश विरोधी अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने दैरिज़्ज़ूर और तनफ़ में आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में व्यस्त सीरिया की सेना की विभिन्न टुकड़ियों पर हमले किए जिसमें कई सीरियाई सैनिक हताहत और घायल हुए हैं।