Categories: Crime

सत्यम्… शिवम्… सुंदरम्…, बोल बम-बोल बम, हर हर महादेव की जयघोष के साथ भक्तो ने किया जलाभिषेक

अंजनी राय 

बलिया। रिमझिम फुहारों के बीच सत्यम्… शिवम्… सुंदरम्…, बोल बम-बोल बम, हर हर महादेव इत्यादि जयघोष करते हुए भक्तों का रेला सोमवार की अलसुबह से ही शिवालयों पर उमड़ पड़ा। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्तों ने न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि राष्ट्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। शहर स्थित बालेश्वर मंदिर पर बाबा का श्रृंगार बहुत ही भव्य तरीके से किया गया था।

सावन की पहली सोमवारी पर विशेष तरीके से सजे शिवालय पर बाबा दर्शन के लिए रात्रि दो बजे ही भक्तों की लाइन लग गयी। इस बीच, हो रही झमा झम बारिश से भी भक्त टस से मस नहीं हुए। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर हाथ में लिए पूजा की थाली और उसमे बेल पत्र, भांग धतूरा, गंगा जल, चन्दन, दूध, मीठा, फल और फूल के साथ लाइन में खड़े भक्त जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सबसे लम्बी महिलाओं की लाइन थी, जो बालेश्वर मंदिर से एलआईसी तिराहा तक लगी थी। भीड़ को देखते हुए मंदिर को रात एक बजे ही खोल दिया गया। मंदिर खुलते ही भक्तों की लाइन लग गयी। सुबह पांच बजे बाबा की आरती हुई। आरती के बात पुन: दर्शन शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक भक्तों की लाइन लगी रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। उधर, शीशमहल स्थित कैलाश धाम,  लखनेश्वरडीह, कारो, असेगा, रामगढ़, बैरिया, सिकन्दरपुर समेत जिले के सभी शिवालयों पर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। चहुंओर बाबा का जयकारा गूंजता रहा।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago