Categories: Crime

चोरी का हुआ खुलासा

सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के पिढ़वल मोड़ पर विगत दिनों मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी का खुलासा  कोतवाली परिसर में नवागत क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ल ने किया।

स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पिढ़वल मोड़ पर स्थित मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित खुलासे के निर्देश स्थानीय कोतवाली पुलिस को दिया गया था जिसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा था।उन्ही के निर्देशन के क्रम में नवागत क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी के देखरेख में प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैया लाल यादव,उप निरीक्षक सविंद्र राय,का0विश्वजीत तिवारी,का0सुनील चौहान,का0मु0शकील की एक टीम ने उक्त चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र बालकरन चौहान निवासी मानिकपुर जमीन हाजीपुर थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ को लाखीपुर के पास से दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे चोरी की 8 अदद मोबाईल,1अदद लैपटाप, 1 अदद चार्जर,1स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,1पल्सर मोटरसाइकिल व चोरी के 1825 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।साथ ही प्रभारी निरीक्षक श्री शुक्ल ने शीघ्र ही इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा किया है।घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की टीम दिन में मोटरसाइकिल से घूम घूम कर चौराहों व चट्टियों पर एकांत में स्थित दुकानों को चिन्हित करते थे और रात में योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।घटना को अंजाम देते समय ये मोबाईल स्विच ऑफ कर देते थे ताकि इनकी लोकेशन कोई जान न पाये।जिससे प्रतीत होता है कि अभियुक्त काफी शातिर दिमाग के थे।घटना का खुलासा करते समय उक्त टीम के अलावा उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा,जमुना सिंह,नसीम फ़ारूक़ी,खुर्शीद अहमद,रत्नेश आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

9 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

9 hours ago