Categories: Crime

युवती की लाश लेकर निकले परिजन… हांफता रहा अस्पताल प्रशासन

अंजनी राय 

बलिया। जिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर पहुंची युवती को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच मृत युवती का भाई अचानक शव लेकर फरार हो गया। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

उभांव थाना क्षेत्र के इन्दौली निवासिनी सुमन (22) ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर पीएचसी सीयर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दिया। इसी बीच कहीं से अचानक मृत युवती का भाई अस्पताल में पहुंचा और शव को लेकर चला गया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब अस्पताल के कर्मचारी शव को ढ़ूढ़ने लगे तो पता चला कि परिजन शव को लेकर घर चले गये। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मची रही।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

14 hours ago