Categories: Crime

जूनियर लेवल की नेशनल कबड्डी खिलाड़ी के साथ बलात्कार, मामला दर्ज, आरोपी कोच फरार

अब्दुल रहमान.
नई दिल्ली. दिल्ली में गुरु शिष्य परंपरा पर दाग लगाने वाला एक प्रकरण सामने आया है जिससे एक बार फिर दिल्ली शर्मसार हुई है. तहजीब और तरक्की की मिली जुली मिसाल दिल्ली में एक जूनियर लेवल की नेशनल कबड्डी खिलाड़ी के साथ रेप का मामला सामने आया आया है।

पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि 9 जुलाई को वो छत्रसाल स्टेडियम गयी थी। वहां पर एक शख्स भी था जिसकी उम्र करीब 40 साल थी। वो एक कोच भी था। आरोपी ने बहाने से कबड्डी खिलाड़ी को अपनी कार में बैठाया और कुछ दूर ले जाने के बाद उसके गर्दन पर घूंसा मारा जिससे वो बेहोश हो गयी।

जब होश आया तो वो एक फ्लैट में थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ रेप किया और फिर बेहोश कर दिया। अगले दिन आरोपी पीड़िता को रास्ते मे छोडा और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। अब पीड़िता ने मॉडल टाउन थाने में  जाकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो और 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। थाना मॉडल टाउन पुलिस  आरोपी कोच की तलाश कर रही है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

7 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

8 hours ago