Categories: Crime

लगाया गया हज ट्रेनिंग और टीकाकरण कैम्प

शाहनवाज़ खान
उत्तर प्रदेश हज कमेटी के निर्देशन में आज ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज बाँदा में हज ट्रेनिंग एवं टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें मंडल भर के आज़मीने हज ने तरबियत हासिल की। इस कैंप में ज़िला चिकित्सालय द्वारा टीकाकरण हाजियों का किया गया। मुख्य हज ट्रेनर #हाजीगुलाममुस्तफा साहब ने आज़मीने हज को विस्तारपूर्वक हज के अरकान बताये व रिहर्सल कराकर सिखाया उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भी हज की बारीकियां सिखायी । इस साल बाँदा व चित्रकूट से 149 लोग हज को जाने वाले है जिनकी फ्लाइट का शेड्यूल 24 जुलाई से 08 अगस्त तक है और मंडल का शेड्यूल दो से तीन में आ जायेगा ।

ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी मो• फ़ारूख़ एड• और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनाब आर• डी• यादव ने सभी को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिला हज समिति के सदस्य/ट्रेनर अल्हाज यासीन अहमद, शहर क़ाज़ी मौलाना अक़ील मियां, हाजी जाहिद अली,हमीद एड•, वाजिद अली, हाजी सैय्यद अहमद मग़रिबी, लल्लू राईन, मुर्सलीन, उमर अली, रजाउल मुस्तफा व NGO  मदीना सोसायटी का भी योगदान रहा।टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ मोहम्मद अनवर चिकिस्ताधिकारी, श्रीमती मंजू बाला बी•एच•डब्लू•, श्रीमती शीला भदौरिया, शारदा प्रसाद व राजाराम रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago