Categories: Crime

मानवीय संवेदना के प्रतीक आफताब आलम के जज़्बे को सलाम

सुहैल अख्तर 

घोसी (मऊ)।विगत तीन दिनों से हो रही बारिश के दौरान मंगलवार की सुबह फोटोग्राफी के उद्देश्य से निकले एक समाचार पत्र के फोटोग्राफर आफताब आलम के सामने ही नेशनल हाइवे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक बाइक सवार कुत्ते को बचाने के चक्कर मे गिरकर कर घायल हो व साथ मे बाइक पर बैठी एक महिला भी बुरी तरह घायल हो गई।घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उठाने के साथ ही आफताब ने एम्बुलेंस के लिए 108 नम्बर डायल कर किया लेकिन एम्बुलेंस वाले ने बताया कि हम दूर हैं आने में समय लगेगा। खून ज्यादा बहता देख आफताब आलम ने तत्काल ई-रिक्शा रुकवाकर घायलो को लादकर मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ।

वहां इलाज के दौरान ही उन्होंने परिवार वालो को फ़ोन कर इस दुर्घटना जानकारी दी और डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाई को स्वयं खरीद कर लाये ।अस्पताल के डॉक्टरों ने भी यह जानने के बाद की एक समाचार पत्र के फोटोग्राफर है अपनी रहमदिली दिखाई और अपने पास से ही दवाई का पैसा देने लगे लेकिन आफताब ने पैसा नही लिया। इस दौरान घायल रामविलास (40 वर्ष) निवासी हमीदपुर, थाना- घोसी एवं उनकी बुआ श् उरई देवी (70 वर्ष)निवासी दरगाह,थाना-मधुबन के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए परिजनों ने अस्पताल आते ही आफताब आलम का शुक्रिया अदा कर ढेर सारा आशिर्वाद दिया। आफताब आलम के इस सराहनीय कार्य से प्रसन्न होकर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उनकी  खूब सराहना की। जानकारी होते ही नगर एवं आस पास के पत्रकार, बुद्धजीवी एवं सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने आफताब आलम व उनके साथी साहब खान की इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए युवा पीढ़ी को सीख लेने की अपील की  और कहा कि ऐसे लोग मानवता के जीवित उदाहरण हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago