Categories: Crime

विधायक ने पकड़ी चोरी, लगाई एसडीओ की क्लास

बलिया। भ्रष्टाचार की खात्मा के साथ पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य का बार-बार अल्टीमेटम दे रहे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह का पारा उस समय अचानक चढ़ गया, जब कटानरोधी कार्य में मानक की उड़ती धज्जियां अपनी आंखों से देखा। नाराज विधायक ने न सिर्फ एसडीओ की क्लास लगाया, बल्कि जीओ बैग के नाम पर प्रयोग की जा रही सीमेंट की फटी बोरियों को गंगा में फेंकवा भी दिया।

बता दें कि कटानरोधी कार्य के लिए पचरुखिया गंगा तट पर जीओ बैग की जगह फटी हुई सीमेंट की बोरियों में बालू की जगह मिट्टी भरी जा रही थी। कटान रोधी कार्य स्थल पर मजदूरों द्वारा वहीं बोरियां रखी जा रही थी। रविवार की शाम विधायक सुरेंन्द्र सिंह अचानक पहुंच गये। वहां की स्थिति देख विधायक हतप्रत रह गए। कार्य स्थल पर मौजूद बाढ़ विभाग के एसडीओ सीएम शाही से विधायक ने सवाल किया कि एसडीओ साहब यह क्या हो रहा है? लेकिन एसडीओ को जबाब देते नहीं बना और वह चुपचाप खड़े रहे। विधायक ने एसडीओ को काफी समझाया। फिर स्थानीय लोगों से फटी हुई बोरियां गंगा में फेंकवा दिया। बताते चले कि पचरुखिया के निकट जहां नदी की धारा तेज है, वहां 40 लाख रुपये की लागत से जीओ बैग रखवाकर धारा के प्रवाह को रोकने की कार्ययोजना पर कार्य हो रहा है, किंतु ये कटान रोधी कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।                        

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

6 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

7 hours ago