Categories: Crime

देवरिया – सेवानिवृत पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया
पुलिस अधीक्षक देवरिया राजीव मल्होत्रा द्वारा आज दिनांक 02.07.2017 को कामना रेजेन्सी हाल, देवरिया में सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के कुल 08 अधिकारी व कर्मचारीगण क्रमशः 1.उ0नि0 जवाहर लाल गुप्त, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, जनपद देवरिया, 2.उ0नि0 रामअधार, 3.मु0आ0 हरेकृष्ण मिश्र, 4.मु0आ0 राधेश्याम यादव, 5.मु0आ0 बलिराम यादव, 6.मु0आ0 विजय प्रताप सिंह, 7.मु0आ0चालक प्रेमचन्द रजक, 8.चतुर्थ श्रेणी उमाशंकर सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवा निवृत्त हुए।

इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए अपने विचारों को व्यक्त किये, साथ ही पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा निवर्तमान पीआरओ जवाहर लाल गुप्त के कार्यों के सम्पादन की प्रशंसा करते हुए कहे कि इनके द्वारा कार्य के प्रति तत्परता व सेवा भाव से ड्यूटी करते हुए उच्च कोटि के कार्य का परिचय दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा निवृत्त होे रहे समस्त पुलिस कर्मी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस परिवार के सदस्यों को पुलिस परिवार से जुड़े रहने की अपेक्षा करते हुए हर दुख-सुख मंे उनके सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही गयी। विदाई समारोह में अधिवक्ता, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा भी अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा बेहतरीन ढंग से किया गया। संचालन के दौरान संचालक द्वारा विदाई गजल व शायरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांधा गया।
इस दौरान सी0जे0एम0 देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर बृजराज सिंह, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा जनपद के अधिवक्तागण, इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा निवृत्त हुए समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सभी व्यक्तियों द्वारा माल्यापर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस परिवार के सदस्यों को विदाई दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा विदाई समारोह में उपस्थित सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

10 hours ago