Categories: Crime

टूटते रह रहे है दुकानों के शटर मगर नहीं टूट रही काकोरी पुलिस की नींद

ए एस खान/अवनीश कुमार सागर
लखनऊ 17 जुलाई:-
लख़नऊ मोहान रोड पर काकोरी मोड़ तिराहे के पास नरौना निवासी पंकज यादव की जनरल मर्चेंट के गोदाम में बीती रात बेख़ौफ़ चोरो  ने सटर की पटिया खंभे से तोड़ कर हजारो रुपये का रोजमर्रा का सामान पार कर दिया।दूकान के सामने  सड़क के दूसरे छोर पर बने  घर में रात में चोरो के ख़ौफ़ से  आदमी छत पर सो रहा था उसने देखा की उसके घर के पीछे 50 मीटर की दूरी पर नवनिर्मित प्लाट की खुदी मिटटी पर 8 से 10 लोग लाइन से बैठे थे और कुछ लोग बगल में बोरियाँ ,डब्बे दबाकर मेरे घर के पास से भाग कर पतौरा गाँव की तरफ भाग रहे है उनके कुछ साथी नवनिर्मित प्लाट की खुदी मिट्टी पर बैठ कर जायजा ले रहे थे तभी देख रहे उस व्यक्ति ने 100 नंबर पर सूचना दी ।

जिसमे चोर भागने में सफल हो गए और पुलिस उनका पीछा करती हुई कुछ दूरी तक गई। पर तब तक चोर हजारो रुपये का चूना लगाकर बगल में माल दबाकर रफ़्फ़ूचक्कर हो चुके थे।रास्ते में चावल की बोरी भी खुल गई थी जिससे चावल सड़क पर बिखर गया था।पीड़ित वहीँ पर लगे सी सी टी वी फुटेज खगालने की कोशिस में जुटे है।आये दिन हो रही क्षेत्र में चोरियों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही ।और बल्कि चोरो के हौसले और बुलंद होते जा रहे है।क्षेत्र के लोगो व् व्यापारियो का चोरो ने जीना हराम कर रखा है।हर 5 से 10 दिनों के भीतर चोरियां हो रही है।यहाँ पर सीमा विवाद का भी लफड़ा रहता है।एक तरफ पारा पुलिस तो दूसरी तरफ काकोरी पुलिस।दोनों को क्षेत्र की सीमाये गांव आदि एक दुसरे से जुड़े है।प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की रात में चोर पतौरा गांव की तरफ भाग कर गए थे।

pnn24.in

Recent Posts

कासगंज मे महिला अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, डीएम को सौपा पत्रक

निलोफर बानो वाराणसी: कासगंज मे महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का वाराणसी के अधिवक्ताओ…

6 hours ago

बिल्थरा रोड ब्लाक प्रमुख ने 39 निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया)। ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने गणेश चतुर्थी पर्व के मौके…

6 hours ago

हरियाणा भाजपा में जारी है इस्तीफे का दौर, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्या ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

माही अंसारी डेस्क: हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार (7 सितंबर 2024)…

9 hours ago