Categories: Crime

अगर कोई भी खंड विकास के नाम पर पैसे की मांग करता है तो तुरंत अवगत कराये – ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह

आदिल अहमद
उन्नाव विकासखंड नवाबगंज के स्व रामनरेश विमल सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में किये गए विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया एवं नई कार्ययोजना के संबन्ध में चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने प्रधानों व बी डी सी को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरजीएफ घोटाले हुए दो अभियुक्तो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई कार्यवाही स्थिर है अगर आप लोग कार्यवाही चाहते है तो मिलकर आवाहन करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है आप लोग लिखित शिकायत दें एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किया जाएगा । निवेदन है कि अगर कोई भी खंड विकास के नाम पर पैसे की मांग करता है तो तुरंत अवगत कराएं उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विकास के नाम पर कोई भी पक्षपात नही किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख ने जिलापंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर से विकासखंड में जिलापंचायत से कार्य कराने का अनुग्रह किया। मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि अरुण जी ने जो मुझसे कहा है मैं प्रयास करूँगी कि विकास खंड में अधिक से अधिक कार्य करवा पाऊँ। अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद जिलापंचायत अध्यक्ष ने प्रमुख के साथ मुख्यालय परिसर में पौध रोपण किया जिसमें तमाम छाया दार पौधों को लगाया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य शिखा सिंह, खंड विकास अधिकारी निर्मल द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी सदन कुमार मौर्य,  सांसद प्रतिनिधि आदित्य ठाकुर,नलकूप जे ई विशाल साहू, जल निगम जे ई अनुराग शर्मा,समाज सेवी राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र विमल,रामदेव सिंह, योगेश यादव प्रधान कमलेश तिवारी,रामसजीवन, मुनेश्वर यादव, बाबू सिंह, दीपू सिंह,बीडीसी राजकुमार पांडे,चंद्रिका यादव,शत्रोहन यादव, सुरेश, भैयालाल, रामबरन,अंशू अवस्थी सहित गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ए डी ओ पंचायत शैलेन्द्र त्रिपाठी ने किया। ब्लॉक प्रमुख ने सभी आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

10 hours ago