Categories: Crime

नगरपालिका को नही दिख रहा है ये नाला जाम होने से लोगो के घरों में पानी घुसने को मजूबर

मो  आफताब फ़ारूक़ी

फतेहपुर जनपद लगातार हो रही बारिश के करण शहर भर के नाले हुए जाम लेकिन नगरपालिका के सफाई कर्मचारी को कुछ ही नाले दिख रहे है जिसमे साफ सफाई के लिए लगाई गई जेसीबी मशीन जिससे नाले की हो रही है सफाई एक ये भी नाला है जो नही दिख रहा है सफाई कर्मचारीयो को पूर्व विधायक आनंद लोधी के घर के पास बना नाला नही दिख रहा है

दो दिन पूर्व में ही सफाई कर्मचारी आये थे साफ करने के लिए नाले लेकिन 10 ही मिनट में दो चार फरवा मार के साफ करके के चले गए अहमद गंज वार्ड के नई कालोनी ज्वालागंज में लोगो के घरों में पानी घुसने को मजूबर लगतार हो रही है बारिश के कारण नही निकल पा रहा है पानी निकले भी कैसे ढेर सारा जो भरा है नाले में कूड़ा आर्य समाज और अरबपुर का पानी भी इसी नाले में आता है पानी नाले की सफाई नही होगी तो लोगो के घर में गुस सकता है पानी लेकिन इसकी कोई खबर नही है नगर पालिका परिषद को सभासद भी बेचारे अकेले क्या क्या करे दो तीन दिन में नाले की करवा देते है सफाई लेकिन जब तक जेसीबी से न होगी नाले की सफाई नाला न हो पायेगा पूरी तरह साफ जल्द ही नाले की सफाई न हुई तो लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इस बारिश में तो लोगो का कार्यभार भी रुक गया है

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

10 hours ago