Categories: Crime

ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली बर्दाश्त नहींः विमल शर्मा

राहुल मसवासी. 

बाजपुर। ई-रिक्शा चालकों की बैठक स्थानीय श्री रामलीला धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों पर ई-रिक्शा चालकों को गुमराह कर गैरकानूनी तरीके से ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिला मंत्री विमल शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुछ असामाजिक तत्व ई-रिक्शा चालकों से दबंगई के बल पर अवैध वसूली कर सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं। जिनके विरूध कानुनी कार्यवाही के लिए शीघ्र ही उनके नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधि मण्डल परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मिलेगा। श्री शर्मा ने ई-रिक्शा चालकों से कहा कि वह अपने ई-रिक्शा को परिवहन विभाग में पंजीकृत करवाकर नियमों के मुताबिक बेधड़क चलाये तथा किसी को किसी भी प्रकार की कोई धनराशि न दें। यदि कोई भी व्यक्ति उनसे किसी भी प्रकार की धनराशि की माँग करता है, तो तुरन्त उसकी जानकारी उन्हें दें। श्री शर्मा ने कहा कि बाजपुर नगर में गुंडों व असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही नगर के माहौल को दूषित होने दिया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द सामाजिक उत्थान संघ के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर चन्द्रपाल, अजीम, बंटी, अर्जुन, गौरव, गुड्डू, मुनीसर, सोनू कश्यप, विक्रम, अंजुल, हनीफ, राघव, शिवम, साबिर, दीपक सैनी, उमर अली, बब्बू, संजीव सागर, जमील हुसैन, विशाल ठाकुर, आदिल अली, बचन सागर, दीपक सागर आदि थे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

13 hours ago