समीर मिश्रा और मनीष गुप्ता
कानपुर/ एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की सडको को गड्ढा मुक्त कराने मे जुटे पड़े हुए है दूसरी तरफ उनके आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही है इसकी बानगी अगर देखना है तो फिर आप कानपुर के फेथगुलगज में देख सकते है. जहा वार्ड नंबर 5 कैटं की जनता परेशान है करें अपनी फरियाद कानपुर की कई सड़के गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुकी है
कानपुर के थाना रेल बाज़ार स्थित वार्ड नः 5 फेथफुल गंज कैंट मैं कन्टोमेन्ट बोर्डे द्वारा कुछ महीनो पहले सीवर लाइन के लिए रोड की खुदाई की गई थी सीवर लाइन डालने के बाद खुदी सड़क को मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जिसकी परेशानी आज आम जनता को उठानी पड़ रही है अब तो ये खुदि सड़क मे पड़ी मिट्टी लोगों को मुह अपना मुँह चिड़ा रही है वह चुटकुल करने लगी है खुदी सड़के पर बड़े बड़े गड्ढे में पड़ी मिट्टी में फिसल कर कई वाहन चालक चुटहील भी हो चुके हैं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढो पर बरसात के पानी का जलभराव है जिसके कारण रोड आम जनता का रोड पर चलना दूभर है क्षेत्रीय लोग अपने-अपने घर से निकलने में मजबूर हैं ऐसे में कोई बड़े नेता या सभासद या फिर विधायक जी ने भी अपनी अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं अभी कुछ दिन पहले इन बड़े-बड़े गड्ढो में वाहन टाटा407 वाहन कर्मी इन बड़े गड्ढो में फंसकर बेचारे जख्मी भी हो चुके हैं ना जाने आऐ दिन किसी ना किसी दो पहिया वा चार पहिया वाहन इस बड़े बड़े गड्ढो पर फसल चुके है जिसके कारण आम आदमी व क्षेत्रीय जनता को इस मौत के बड़े-बड़े गड्डो पर निकलने के लिए तीसरी आंख का प्रयोग करना पड़ रहा है