Categories: Crime

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धन उगाही करने वाले दो सीएससी संचालक गिरफ्तार

अंजनी राय 

बलिया। प्रधानमंत्री आवास व शौचालय दिलाने के साथ ही आधार कार्ड बनाने के नाम पर शहर के शास्त्री नगर पार्क पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धन उगाही करने वाले दो सीएससी संचालकों पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। साथ ही आरोपी सीएससी संचालक राजू वर्मा व राम बाबम निवासी बरहटा थाना बांसडीह रोड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई परियोजना अधिकारी डूडा एडीएस चौहान की तहरीर पर की है। इससे सीएससी संचालकों में हड़कंप मच गया है।

शहर के शास्त्री पार्क चौराहे पर दो सीएससी का संचालन होता था। इधर करीब एक सप्ताह पर वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का फार्म भरवाया जाता था। इसके लिए वहां प्रतिदिन लगभग पांच सौ से अधिक लोगों की भीड़ जुटती थी। जनता को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए टेंट भी लगाया गया था। आसपास के कुछ कमरे भी किराए पर ले लिए थे। फार्म भरने के लिए प्रति आवेदक 150 रुपये जमा कराते थे। इस तरह गांव की गरीब जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम दस्तावेज तैयार करने का धंधा फलने-फूलने लगा। इसके लिए संचालकों ने कंप्यूटर भी बढ़ा रखे थे। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी। इतने लंबे समय से चल रहे इस खेल से प्रशासन पूरी तरह से अनभिज्ञ था। इसकी खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया और बुधवार को छापेमारी कर दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago