Categories: Crime

सिक्का लेन देन के प्रश्न पर दुकानदार व ग्राहको के बीच किचकिच जारी है

सी पी सिंह विसेन

बलिया:– रसड़ा तहसील मुख्यालय के  नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में दुकानदारों व ग्राहकों में सिक्का लेन देन को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि आये दिन दुकानदारों द्वारा सिक्का लेने से इंकार करने पर ग्राहकों से हुज्जत व किचकिच का माहौल पैदा हो जा रहा है। बताते चलें कि भारतीय मुद्रा के अभिन्न अंग इन सिक्कों को लेकर अफवाहां का बाजार गर्म होने से दुकानदार कई बार दस आदि के सिक्के को लेने से इंकार कर दे रहे है।

नोट बंदी के बाद से ही दस के सिक्कों को असली नकली के दायरे में बांटकर अफवाह फैला दिया गया, जिसका असर आज भी ग्राहकों को उस समय भोगना पड़ रहा है जब दुकानदार उनकी खरीददारी के बदले दस के सिक्कों को लेने से इंकार कर देते है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि जहां से वे थोक में माल लाते है या बैंकों में पैसा जमा करने जाते है तो वहां भी सिक्के नहीं लिये जा रहे है। बिडंबना इस बात की है कि नोटबंदी के दिनों में बैंकों द्वारा करेंसी का अभाव दिखाकर भारी मात्रा में सिक्कों का भुगतान ग्राहकों को किया गया जो बाजार में अधिकाधिक मात्रा में चलन में हो गया। अब अचानक बैंक या कुछ दुकानदारों द्वारा सिक्कों को लेने से इंकार कर देने से लोगों की परेशानी बढ़ना स्वावभाविक हो गया है। इस दिशा में शासन प्रशासन से कठोर कदम उठाये जाने व बैंकों को सिक्कों को लेने के सम्बंध में तत्काल निर्देश जारी करने की मांग लोगों ने की है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

8 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

9 hours ago