देश के प्रधान मंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक ने स्वच्छता के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए कई तरह के अभियान चलाकर लोगो में जागरूकता लाने के लिए हर सम्भव कोशिश की यहाँ तक कि खुद भी सड़को पर निकलकर हाथो में झाड़ू लेकर लोगो को ये मैसेज दिया कि स्वच्छता अपनाओ शुद्ध वातावरण पाओ इसके बावजूद समस्या जस की तस है
देश और जन मानस हित को ध्यान में रखते हुए पी एन एन 24 न्यूज़ ने गंदगी एव दूषित वातावरण से अस्त व्यस्त हो रहे देश को बचाने के लिए एक अभियान छेड़ा हुआ है जिसका नाम है सोये हुए अधिकारियो को जगाओ देश में स्वच्छता लाओ इसी क्रम में बताना चाहेंगे मीरपुर छावनी वार्ड न0 2 के अधीन नवाब पार्क के सामने वी आई पी रोड पर बने कूड़ा घर में महीनो से कूड़ा पड़ा हुआ था जिसे उठाने वाला कोई नहीं था जिसकी वजह से कूड़ा रोड पर पहुच चुका था इसके अलावा आवारा जानवरो की उछल कूद से सारा कूड़ा इधर उधर फ़ैल गया था यहाँ तक कि कूड़े में कीड़े भी पड़ने लगे थे जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियों अपना बोरिया बिस्तर लेकर दावत का इन्तेजार करने लगी थी लोगो के घरो में घुसने के लिए यहाँ पर मजे की बात तो ये थी कि वी आई रोड होने की वजह से अक्सर बड़े अधिकारी व् नेता इसी रोड से आते जाते है लेकिन किसी की भी नजर इस कूड़ा घर पर नहीं पड़ी थी भले ही इस गंदगी पर किसी की निगाह ना पड़ी हो लेकिन हमारी टीम की निगाह इस गन्दगी पर पड़ ही गई इसे अपने अभियान का हिस्सा बनाते हुए हमने इस मामले को अपने पी एन एन 24 न्यूज़ द्वारा छावनी परिषद के सोये हुए अधिकारियो को जगाया मामले की गम्भीरता को समझते हुए अधिकारियो तत्काल खुद जाकर सफाई कर्मियो द्वारा सारा कूड़ा साफ़ करवाया साथ ही एक बड़ा सा बकेट भी रखवाया जिससे कूड़ा रोड तक ना फैले इसके अलावा क्षेत्रीय लोगो से ये भी कहा कि अगर सफाई कर्मी सफाई करने में हिला हवाली करे तो तत्काल सफाई नायक या उन्हें सुचना दे इतना सब हो जाने के बाद तक सभासद चोखेलाल का कही अता पता नहीं था