Categories: HealthOthers States

राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता व स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी द्वारा बर्थ डे को ब्लड डे व ट्रोमा सेंटर में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर बनाया यादगार जन्मदिन

जयपुर –13जुलाई

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाईमानसिंह ट्रोमा सेंटर ब्लड बैंक में ऐतिहासिक  बर्थडे ,ब्लड डे के रूप में मनाया गया।  और प्रेरणा स्रोत रहे  हमारे बर्थडे रक्तदाता राजेन्द्र चौधरी जिन्होंने अपने 20वा जन्मदिवस स्वयं रक्तदान कर ओर टीम जयपुर के साथ ट्रोमा सेंटर ब्लड बैंक में मनाया । जिसमे राजस्थान रक्तदाता के संस्थापक नरेन्द्र सिंह नेगी ,SMS से रक्त कॉर्डिनेटर सुरजीत गोठवाल जी, महिला टीम कॉर्डिनेटर नेहा शर्मा जी व लक्ष्मण चौधरी जी, अबदुल रज़्ज़ाक थोई जी , इमरान जी, सहजाद जी, एडवोकेट अशोक सैनी जी मौजूद रहे।

इस् अवसर पर 2 घंटे में 21 यूनिट रक्तदान हुआ । ग्रुप के संस्थापक नरेन्द्र सिंह नेगी ने आभार प्रकट करते हुए कहा । की रक्त कॉर्डिनेटर लक्ष्मण चौधरी को जिन्होंने इन्हें प्रेरित किया  ।साथ ही अपने मित्र के जन्मदिन पर रक्तदान किया,,,,,,,साथ ही आभार प्रकट करना चाहूंगा ।इनके ऐसे मित्रो का जिन्होंने बजाय पार्टी मांगने के अपने मित्र की इच्छा अनुरूप ब्लड डे मनाने साथ आए व रक्त दान किया व साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गए ।
रक्तदान करने वाले साथीयों में 10 स्टूडेंट ने भी हिस्सा लिया।जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।  रक्तमित्र मोहिनुदिन चिस्ती, आयुष चौधरी, महेंद्र सिंह भाटी, हितेश मेहता, सोनू, रामेश्वर टाडा, राजकुमार, नवीन चौधरी,विकास, दिनेश, रामनिवास,गोपालराम, अमरीक सिंह, भोमाराम व अन्य साथियों का समस्त राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता व स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी की ओर से आभार व राजेन्द्र जी चौधरी को 20 वा जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,,,
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago