Categories: Crime

खुल गई आखिर विकास की पोल, पहली बारिश ने किया नारकीय स्थिति

आफताब फारुकी.

कौशाम्बी. जिले के नगर पंचायतो से ले कर ग्राम पंचायतों तक कराये गए विकास कार्यो की पोल पहली ही बारिश में खुल गयी है जगह जगह नालिया चोक है जिससे नालियो का कीचड़ सड़को गलियो में फैल रहा है कही पानी के भराव से तो कही कीचड़ के भराव से लोगो को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है नगर पंचायत ग्राम पंचायत खंड विकास कार्यालय जिला पंचायत res डूडा pwd प्रांतीय या निर्माण खंड अथवा मंडी परिषद द्वारा या अन्य किसी कार्यदायी संस्था द्वारा नाली नाला सीवर लाइन या फिर सड़क खड़ंजा गली का निर्माण कराया गया है उनमें आधे से अधिक उपयोग लायक ही नही रह गए है पूरा जिला नरक में तब्दील दिख रहा है।

इससे अधिक खराब स्थिति सरकारी भवनों के निर्माण की देखने को मिल रही है राजकीय निर्माण निगम समाज कल्याण निगम पैक्स पेस cnds जल निगम निर्माण खंड द्वारा जिले में सैकड़ो करोड़ से अधिक की रकम बिभिन्न भवनों के निर्माण  में खर्च कर दिया गया है लेकिन किसी भवन की छत टपकने लगी है तो किसी भवन की दीवार से पानी का रिसाव शुरू हो चुका है कही फर्श जमीन में धस गयी है तो कही सीवर लाइन और पाइप लाइन में बनते ही लीकेज हो गया है। जिले में सपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यो में खर्च की गई रकम का बुरा हाल है माननीय निधि से कराए गए कार्यो का हाल भी बेहद खराब है पहली बारिश में ही बिजली के खम्भे टेड़े हो गए है ।।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

20 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago