Categories: Crime

प्लाट पर मोबाइल टॉवर लगानें के बाद दस साल तक प्लाट मालिक को ठगने का आरोप

शबाब ख़ान

मुजफ्फरनगर: चरथावल में एक प्लाट पर टॉवर लगाने के बावजूद 10 वर्ष बाद भी किराया न देने पर पीड़ित ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से लिखित शिकायत करते हुए टॉवर कंपनी पर 4 लाख 68 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए प्लाट का किराया दिलाने तथा कंपनी के विरुद्ध  कठोर कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी निवासी दुष्यंत पुत्र ओमबीर सिंह ने बताया कि उसका गांव में 2 बिस्से का प्लाट है उक्त प्लाट को 10 वर्ष पूर्व नोयडा की इंडस टावर लिमिटेड टावर कम्पनी ने वोडाफोन कम्पनी का टावर लगाने के लिया था, उक्त टावर का किराया उस समय 3900 रुपये तय हुआ था परन्तु कम्पनी द्वारा आज तक कोई किराया नही दिया गया। उन्होनें बताया कि उक्त कम्पनी ने किराये के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए करीब 4 लाख 68 हजार रुपये हड़प लिया।  किराया मांगने पर कम्पनी के अधिकारी यही कहते रहे कि यह सरकार का उपक्रम है सरकारी पैसा इकट्ठा मिलता है। जब प्राथी के पिता को मालूम हुआ कि यह टॉवर सरकारी नही है तब प्रार्थी नें टॉवर पर पहुँचे इंडस टॉवर कंपनी के अधिकारी से इस संबंध में बात की तो पीड़ित को फर्जी केस में जेल भिजवानें की धमकी दी गई।
पीड़ित द्वारा इस घटना की सूचना चरथावल पुलिस को देने पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि बल्कि यह कहते हुए पल्ला छाड लिया कि यह उच्च अधिकारियों का मामला है पीड़ित ने एसएसपी मुजफ्फरनगर को शिकायत करते हुए टॉवर कंपनी पर 4 लाख 68 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए प्लाट का किराया दिलाने तथा कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

9 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

9 hours ago