Categories: Crime

जब हुआ हमारी ख़बर का असर तो कही खेत मे तो कही दुकान मे चलते मिले गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय

खेत में पढ़ते मिले बच्चे

रॉबिन कपूर 

फर्रुखाबाद : विगत दिन मे पीएनएन न्यूज़ पर ही शिक्षा माफियाओं व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को लेकर प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित की गयी थी जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत मै आया और जिले मे एक बार फ़िर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय और शिक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसने का प्रयास किया गया। विकास खंड कमालगंज के कई  विधालयो का निरीक्षण किया गया| जिसमे दो गैर मान्यता प्राप्त विधालयो को बंद करने के निर्देश दिये गये है| साथ ही साथ जबाब-तलब भी किया गया है|

दूकान में चल रहा था स्कूल
आज छापे मारी पर निकली शिक्षा अधिकारियों की टीम जब जहानगज ग्राम क्षेत्र मे पहुँची तो वहाँ का माज़रा देखकर अधिकारी भी दंग रहे गये। कही खेत मे तो कही दुकानों मे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चलते मिले जहाँ पर छात्र ज़मीन मै बैठे थे। सबसे पहले जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बंदर खेडा में खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने रघुवर शिक्षा सदन में छापेमारी की| जंहा उन्हें 110 बच्चे पढ़ते मिले| उन्होंने प्रबन्धक रावेन्द्र यादव से मान्यता के विषय में जानकारी ली| लेकिन उनकी मान्यता नही निकली| बच्चे खेतो में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, उसके बाद  मंजू पब्लिक स्कूल में जब एबीएसए पंहुचे तो देखा गया  की दुकानों में विधालय संचालित है| उन्होंने विधालय के प्रबन्धक अशोक पाल से जानकारी ली| विधालय में कुल 90 छात्र पढ़ते मिले| मान्यता ना होने से उन्हें भी विधालय दो दिन के भीतर बंद करने के निर्देश दिये| एबीएसए ने बताया कि दोनों विधालयों की मान्यता नही है| इस लिये उनके संचालन पर रोंक लगायी जायेगी |
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago