Categories: Crime

महावीरी झंडा जुलूस मे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारो से पूरा क्षेत्र हुआ राममय

अंजनी राय 

बलिया। सदर तहसील क्षेत्र के मिड्ढ़ा गांव में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस स्व. केदार शाह के दरवाजे से निकल कर बाजार भ्रमण करते हुए गिरवर दास के कुटिया पर पहुंचा। वहीं, गांव के पूरब मां काली स्थान स्थित हनुमान चबूतरा के समीप जनपद व गैर जनपद से पधारे पहलवानों ने दांव पेंच आजमाया। भक्तों के जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारें से पूरा क्षेत्र श्रीराममय हो गया। मिड्ढ़ा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीरी झंडा जुलूस स्व. केदार शाह के दरवाजे से पूजन-अर्चन करने के बाद निकाला।

जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार पहुंचा, जहां अखाड़े के नौजवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया। इसके बाद जुलूस गिरवर दास के कुटिया पर पहुंचा। यहां हनुमान जी की पूजन-अर्चन के बाद जुलूस पुन: वन होते हुए बाजार स्थित शिवालय पर पहुंचा। मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद महावीरी झंडा जुलूस गांव के पश्चिम स्थित गोरथाना पोखरा शिवालय पर पहुंचा, जहां से जुलूस उठकर गांव के पूरब मां काली मंदिर के पास स्थित महावीर चबूतरा पर पहुंचा। जुलूस में गाजे-बाजे के साथ ही डीजे की तेज धुन पर युवा थिरकते नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर फेफना पुलिस मुश्तैद रही।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago