Categories: Crime

अखिलेश यादव की जन्मदिवस की अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ

समीर मिश्रा के साथ कैमरा पर्सन मनीष गुप्ता
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में यतीमखाना स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी जन्म दिवस के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए परवरदिगार आलम से दुआ की गई
जानकारी देते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि मुस्लिम महिलाओं ने हम सब की नेता विकास पुरुष युवा  सम्राट अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए अल्लाह से दुआ की गई और कहा गया कि अखिलेश यादव लंबी उम्र और अच्छी सेहत जो की समाज और जनता के लिए नेक काम कर सके जिससे अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है विकास की बुलंदियों पर पहुंचाया है हर युवा अखिलेश यादव को अपना नेता मानता है आज कार्यक्रम का प्रारंभ पहले तो मुस्लिम महिलाओं ने खुदा से इबादत कर अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए दुआ की गई इसके बाद घंटाघर भारत माता प्रतिमा पर भारत माता की आरती की गई और भारत माता के बेटे अखिलेश यादव के जन्मदिवस की खुशी के अवसर पर भारत माता प्रतिमा के सामने मिष्ठान वितरण किया गया और मिष्ठान वितरण शहर में जगह-जगह किया गया इसी प्रकार मंदिर में जाकर अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए महा आरती आयोजन किया गया तो गुरुद्वारे में जाकर उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई इसी क्रम में चर्च में जाकर कैंडील जलाकर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई और हर कार्य कर्ता की जुबान पर बस एक ही आवाज थी तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित
हाजी हसन सोलांकी, हाजी एहसान सोलांकी, कावलजीत सिंह,अमीर मुस्तुफा, फैज इकबाल अहमद, ऐजाज खान, इसानत शर्मा,अमीर कुरेशी,अमीर तवर,सबा, तांजीन अलवी,विजिता साक्सेना,हासीन फातिमा, मेहरोना,सामरीन,एयेशा, आदि लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago