Categories: Crime

बाइक और कमांडर की टक्कर में तीन की मौत, छः लोग गंभीर रूप से घायल

अंजनी राय 

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के पास एन एच – 31 पर बाइक-कमांडर की टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गयी है, जिसमे छह लोग घायल हो गए, जबकि दो की हालत नाजुक है। बताया जाता है कि बलिया से सवारी लेकर कमांडर जीप बैरिया जा रही थी। गायघाट गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार अचानक फिसलकर सड़क पर गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में कमांडर असंतुलित होकर बांध के नीचे पलट गई।

दुर्घटना में बाइक सवार अमरजीत गिरी निवासी जलालपुर थाना दौरन्धा जिला सिवान (बिहार) और कमांडर चालक अर्जुन (30) निवासी दुबेछपरा, थाना बैरिया की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कमांडर सवार राजकुमार सिंह (39) निवासी रामपुर दीघार थाना रेवती, अमृत ओझा (16) पुत्र कृष्णानंद ओझा निवासी मुरारपट्टी थाना बैरिया, अनूप तिवारी (24) निवासी गोपालपुर थाना बैरिया, नितेश यादव (23) निवासी रामगढ़ थाना हल्दी, मुन्ना यादव (23) निवासी बहुआरा थाना दोकटी, प्रमोद यादव उर्फ चुन्नू (24) निवासी रामगढ़ थाना हल्दी एवं अनिल तिवारी (23) निवासी बहुआरा थाना दोकटी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलो को जीप से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बहुआरा निवासी मुन्ना यादव की भी मौत है। वही, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में नितेश को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

4 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

5 hours ago