Categories: Crime

जिला कारागार में महिला कैदियों के बीच में ईद मिलन समारोह का किया आयोजन

समीर मिश्रा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जिला कारागार में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी बताया कि आज जिला कारागार के नए जेलर को पद ग्रहण करने के बाद आज सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दे कर स्वागत किया और नए जेलर का मुंह मीठा कराया इसके उपरांत महिला बंदी ग्रह में जाकर महिला कैदियों को साड़ी वितरण की गई और महिला कैदियों को गले मिलकर ईद की बधाई दी गई व बच्चों को खाने पीने का सामान वितरण किया गया
जानकारी देते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कहीं ना कहीं महिलाओं के सामने कोई ऐसी परिस्थिति आई जिसके कारण उन्हें जेल आना पड़ा और जेल को जेल की तरह ना देख कर उसे एक शिक्षा का केंद्र मान ले जिस प्रकार भविष्य बनाने के लिए स्कूल में पढ़ाई की जाती है उसी प्रकार अच्छे जीवन को बनाने के लिए कभी कोई ऐसा काम ना करें जिससे अपराधियों की जिंदगी ना जीनी पड़े समाजवादी पार्टी के पूर्व जेल मंत्री रामू वालिया के समय में सरकार के समय में जेल के कैदियों की कैदियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाता है पानी पीने के लिए वाटर फिल्टर प्लान लगवाया गया था महिलाओं को अच्छे भविष्य के लिए ब्यूटीपार्लर का कोर्स कढ़ाई सिलाई बुनाई का कोर्स व्यवस्था की गई थी तो वही बेहतर भविष्य के लिए पढ़ने की किताबों की व्यवस्था कराई गई तो वही महिला कैदियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में एडमिशन की व्यवस्था की गई और कहां गया कि अपने लिए कुछ अच्छा कर सके और वह सब कर सकती है जब अपने पैरों के खड़ी होंगी और वह तब होंगी जब उनको किसी कार्य का ज्ञान होगा और ज्ञान तब होगा जब वह अपने लिए कुछ बेहतर करने की सोच रखें जेल में रहते समय कैदी अपने लिए दूसरों से अच्छे व्यवहार और हमदर्दी उम्मीद करते हैं तो जेल से बाहर जाने के बाद उनको भी दूसरे कैदियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिस से दुबारा जिला आना पड़े पूर्व जेल मंत्री रामू वालिया के कार्यों की प्रशंसा की गई और कहां गया कि पूर्व मंत्री जी की यह एक अच्छी सोच का प्रतीक है और उन्होंने यह प्रथा चालू करवाई थी की होनी दीपावली की बकरीद रक्षाबंधन सभी पर्व में कैदियों के बीच जाकर त्यौहार मना सकते हैं जिससे उनके दिलों में भी अच्छा आचरण उत्पन्न हो सके। खालसा दल, हेप्पी क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित
मोहन गांभीर(लकी), राजू अलूवालिया , कावलजीत सिंह , नितु भाटिया ,अल्का भाटिया ,सविता भाटिया ,नीमा तिवारी ,पुसपा शुकला ,सबा, तानवीज अलवी , विजिता साक्सेना,फैज इकबाल अहमद ,ऐजाज आदि लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago