Categories: Crime

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले में शहीद श्रृद्धालुओ को “आईरा” की भावभीनी श्रद्धानजली

ए एस खान
लखनऊ विगत दिनों कशमीर में अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रृद्धालुओ पर आतंकी हमले के विरोध मे तथा हमले मे  शहीद हुए श्रद्धालुओ को श्रद्धानजली अर्पित करते हुए आज लखनऊ मे आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ आईरा एसोसिएशन ने जी पी ओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर सांकेतिक सभा की।

आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन “आईरा” के लखनऊ नगर अध्यक्ष श्री मोहम्मद जाहिद अख्तर ने आतंकीयो के कायराना कृत्य की भर्त्सना की तथा आतंकवाद की कडे  शब्दों मे निन्दा करते हुए हमले में शहीद हुए श्रद्धालुओ को श्रद्धानजली अर्पित की।
इस अवसर पर आईरा के लखनऊ मंडल प्रभारी ए एस खान नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अखतर, अवनीश कुमार सागर, जमाल मिर्जा, रविकांत दीक्षित, आसिफ उल्ला खान, वहाबुद्दीन सिद्दीकी, संजीव श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, रफत फातिमा, सौम्या  श्रीवास्तव, अनवर आलम, अफजल शाह, सै0 इकबाल हुसैन रिजवी, इमरान खान, इमदाद ईमाम, साबिर हुसैन, आदी पत्रकारों ने उपस्थित हो कर एक स्वर में आतंकवाद की कडी भर्त्सना की ।
pnn24.in

Recent Posts