Categories: Crime

राज्यपाल रामनाईक ने मुंशी प्रेमचंद की पूर्णतीथी में की शिरकत

सुरेश दिवाकर
रामपुर. उत्तर प्रदेश के भावी राज्यपाल रामनाईक रामपुर पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव ओळख ने शाल उढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का नज़ारा देखने को मिला। राज्यपाल रामनाईक ने एशिया में सुप्रसिद्ध रज़ा लाइब्रेरी रामपुर में आयोजित   मुंशी प्रेमचंद की 137 वीं पूर्णतिथी पर दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर राज्यपाल ने कुछ यूं कहा….
ऐसा है कि अपराध और उसके बारे में राज्य का मुखिया होने के नाते मैं नजर रखता हूं 3 साल से रख रहा हूं पहले की सरकार के समय पर भी और आज की सरकार के समय पर भी..जिस सरकार के अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे वह सरकार भी मेरी थी और आज जिस सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं वह सरकार भी मेरी है संविधान की दृष्टि से और जो सलाह मैं समय समय पर मुख्यमंत्री अखिलेश को देता था और जब आप पत्रकार मित्र सवाल मुझसे पूछते थे तो मैं यही कहता था कि कानून व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है आज भी मैं भी वही कह रहा हूं कि आज की जो स्थिति है उसमें सुधार करने की आवश्यकता है फर्क इतना है कि इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है जो नई सरकार आई है उसकी इच्छा शक्ति मैं देख रहा हूं और कोई भी सरकार का मूल्यमापन करने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लेना चाहिए ,ऐसी मेरी राय है और इसलिए 6 महीने के बाद इसका मूल्यांकन होना चाहिए कि कुछ परिवर्तन हुआ है या नहीं हुआ है.. परिवर्तन होगा ऐसे चिन्ह मुझे दिखाई दे रहे हैं…
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

9 hours ago