फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// लखीमपुर खीरी के निघासन में ग्रामीणों द्वारा चंदा लेकर बनाया गया लकड़ी का पुल एक बार फिर बाढ़ के चलते पानी में बह गया जिससे लोगों को आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हमारा प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के तराई क्षेत्रों में पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते बाढ़ का प्रकोप शुरू हो चुका और क्षेत्र में बाढ की विनाश लीला शुरू हो चुकी ।इसी विनाश लीला के चलते हमारे लखीमपुर खीरी जिले के बेलहा डीह गांव के गौड़ी घाट पर बना पुल एक बार फिर बाढ़ की भेंट चढ़ गया क्योकि जिले की शारदा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण लोगो को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है परंतु प्रशासन जान कर भी अनजान बनी हुई है।
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि यहाँ पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई आमजन की सुविधा के लिए कोई पुल अभी तक नही बनाया गया है जिसके कारण ग्राम वासी हर वर्ष आपसे में चंदा एकत्रित के लकड़ी का पुल बनाते है परंतु बाढ आने की वजह से वह पुल बह जाता है जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग लकड़ी के बनाए पुल को खींचकर दोबारा बाँध रहे है और उसके बाद अपना जीवन खतरे में डालकर आवागमन कर रहें हैं और जानकारी करने पर यह भी हैरान होने वाली बात सामने आयी कि लगभग सत्तर वर्ष से यहाँ अभी तक कोई पुल प्रशासन की ओर से नहीं बनवाया गया है । शारदा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण लोगो को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है परंतु प्रशासन जान कर भी अनजान बनी हुई है ।