Categories: Crime

गांधी प्रतिमा चौक पर 11 अगस्त को नाबालिग हत्याकांड को लेकर उपवास रखेंगे सपाई

अंजनी राय

बलिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर देश बचाओ देश बनाओ रैली बुधवार को शहर में निकाली गई। शहर में भ्रमण करते हुए जिलाधकारी कार्यालय पर पहुंच कर धरना सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का पहला बजट ही निराशा जनक रहा। जिस पर जब विपक्ष के लोग आवाज उठाए तो नेता सदन सीएम द्वारा विपक्ष को समाप्त करने की धमकी दे दी गई। जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष में विश्वास करती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता किसी की धमकी से डरने वाले नहीं है। सरकार के सभी जन विरोधी निर्णयों का जोरदार विरोध सदन से सड़क तक होगा। कह कि इस सरकार ने सपा कार्यकाल में चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। यह सरकार कोतवाल की तरह कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि समाज को बांटने वाले लाग आज सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं जिनक विकास और अमन में विश्वास ही नहीं है। इस शासन से पूरा देश व प्रदेश कराह रहा है। धरना में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सपा कार्य काल के बंद किए गए विकास कार्य, बढ़ते अपराध व नाबालिग छात्रा की हत्या के विरोध में 11 अगस्त को गांधी प्रतिमा चौक के पास उपवास सपा कार्यकर्ता रखेंगे। सभा को पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, सनातन पांडेय, जय प्रकाश अंचल, गोरख पासवान, छोटे लाल राजभर, सुभाष यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान समेत हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

3 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

24 hours ago