Categories: Crime

घाघरा के जल स्तर में फिर उफान,लाल निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे

अंजनी राय
बलिया। उफनाई घाघरा के तेवर तल्ख हो गए हैं। घाघरा ने रौद्र रूप अख्तियार करना शुरु कर दिया है। जल स्तर में वृद्धि के चलते बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार को अपराहन जलस्तर 63.750 मीटर दर्ज किया गया जो लाल निशान से महज 26 सेंटीमीटर नीचे है। जबकि लाल निशान 64.010 मीटर है। आयोग का कहना है कि पिछले 36 घंटे में जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने के बाद शुक्रवार को सुबह 63.750 पर जल स्तर स्थिर हो गया ,जो शाम तक जारी रहा।

आयोग ने अगले 24 घंटे में जल स्तर में वृद्धि का पूर्वानुमान किया है। जल स्तर में वृद्धि से तटवर्ती दर्जनों ग्रामों के हजारों लोग बाढ़ आशंका से सहम गए हैं ।नदी का पानी टीएस बंधे के करीब पहुंच गया है। लाल निशान छूने को आतुर नदी के मिजाज में परिवर्तन से तटवर्ती  वाशिंदे बाढ को लेकर भयभीत हैं। उधर संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बाढ़ की संभावना फिलहाल नहीं के बराबर है ।फिर भी नदी की प्रकृति में बदलाव से संशय की स्थिति बनी हुई है। 

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

4 hours ago