Categories: Bihar

सिक्का देने की जिद पर दुकानदार ने उड़ेला खौलता तेल, 3 झुलसे

गोपाल जी,
मुजफ्फरपुर. एक तरफ रिजर्व बैंक व सरकार दुकानदारों द्वारा सिक्का नहीं लेने पर कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर दुकानदार अभी भी सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं. इसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता है. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बिहार के मुजफ्फरपुर में मुशहरी के बिंदा चौक पर सिक्का नहीं लेने पर हुए विवाद में दुकानदार ने एक युवक पर खौलता तेल फेंक दिया. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इनमें एक युवक की स्थिति गंभीर है.

घटना के संबंध में बताया गया कि बिंदा चौक निवासी रामेश्वर महतो का पुत्र विकास कुमार उपेंद्र महतो की पकौड़ी दुकान पर पहुंचा. दुकानदार के पुत्र चंदन कुमार से विकास ने पकौड़ी खरीद कर खाया और हिसाब में उसने एक, दो व पांच के सिक्के दिये. दुकानदार के बेटे ने सिक्का लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद विकास ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सिक्का लेना है. तुम क्यों नहीं लोगे. इससे विवाद बढ़ गया.
इसके बाद चंदन ने विकास के ऊपर कड़ाही में खौलता हुआ तेल निकाल कर उसके मुंह पर फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास में बैठे दो ग्राहक श्रवण कुमार व बबलू कुमार भी तेल का छींटा पड़ने से आंशिक रूप से घायल हो गये. विकास को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार है. प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

9 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

9 hours ago