Categories: Bihar

सिक्का देने की जिद पर दुकानदार ने उड़ेला खौलता तेल, 3 झुलसे

गोपाल जी,
मुजफ्फरपुर. एक तरफ रिजर्व बैंक व सरकार दुकानदारों द्वारा सिक्का नहीं लेने पर कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर दुकानदार अभी भी सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं. इसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता है. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बिहार के मुजफ्फरपुर में मुशहरी के बिंदा चौक पर सिक्का नहीं लेने पर हुए विवाद में दुकानदार ने एक युवक पर खौलता तेल फेंक दिया. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इनमें एक युवक की स्थिति गंभीर है.

घटना के संबंध में बताया गया कि बिंदा चौक निवासी रामेश्वर महतो का पुत्र विकास कुमार उपेंद्र महतो की पकौड़ी दुकान पर पहुंचा. दुकानदार के पुत्र चंदन कुमार से विकास ने पकौड़ी खरीद कर खाया और हिसाब में उसने एक, दो व पांच के सिक्के दिये. दुकानदार के बेटे ने सिक्का लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद विकास ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सिक्का लेना है. तुम क्यों नहीं लोगे. इससे विवाद बढ़ गया.
इसके बाद चंदन ने विकास के ऊपर कड़ाही में खौलता हुआ तेल निकाल कर उसके मुंह पर फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास में बैठे दो ग्राहक श्रवण कुमार व बबलू कुमार भी तेल का छींटा पड़ने से आंशिक रूप से घायल हो गये. विकास को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार है. प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago