Categories: Special

गड्ढा मुक्त सड़के हो गयी है गड्ढे में तब्दील

यशपाल सिंह 

लालगंज-आजगगढ। योगी सरकार द्वारा सड़क मार्गो को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा के 4, 5 माह बीत जाने के बाद अभी तक स्थानीय विकासखंड के लालगंज भीरा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से एक तरफ जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा घोषित किया था कि 15 जून के बाद भी अनवरत कार्य चलता रहेगा।

जानकारी के मुताबिक लालगंज से भीरा की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। जो की पूरी तरह से गड्ढा यूक्त हो चुकी है जगह.जगह बड़े बड़े गड्ढे एवं गिट्टी सड़क पर उभर कर बाहर हो गयी हैं। जिसमें प्रतिदिन राहगीर गिर कर घायल हो रहे है । वही लालगंज बाईपास चैराहे से भीरा जाने वाले मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ स्थित है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए जाते है वही सरस्वती शिशु मंदिर हनुमान ग?ीएश्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेजए श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज में हजारों छात्र गड्ढा युक्त मार्ग से पढने जाते हैं। जिससे विद्यालय के समय मे भी गड्ढा युक्त स?क में गिर कर छात्र छात्राए घायल होते रहते है । स्थानीय लालगंज निवासी कृष्ण कुमार मोदनवाल ने कहा कि लालगंज भीरा मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। इसी प्रकार पूर्व प्रधान अंजनी सिंह ने कहा कि लालगंज भीरा तिराहा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते की स्थिति बद से बदतर हो गई है । जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं। वहीं पर अवदह के प्रधान यशवंत सिंह ने कहा कि लालगंज भीरा मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है सड़क गड्ढा युक्त होने के कारण दुलार गंज बाजार में दुर्घटना में एक बालिका की मौत भी हो चुकी है इस समस्या से उश्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। जिससे लालगंज भीरा मार्ग को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जा सके।
pnn24.in

Recent Posts