Categories: Crime

देवरिया – घर में घुस कर चलाई बदमाशो ने गोली

अग्रसेन देवरिया

देवरिया योगीराज मे बदमाशों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है आये दिन बदमाश बेखौफ होकर जनपद मे गोली फायर कर रहे है ! दो दिन के अंदर दो बार गोली चली दोपहर में 3-4 के बीच मे पहले  पथंर चला देवरिया : थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत राजेंद्र चौक पर बार एसोसिएशन तहसील सदर के पूर्व अध्यक्ष नर्बदा चौहान के आवास पर कुछ अज्ञात लोगो ने घर में घुस कर पोर्च में खड़ी मारुती वैगेन्नार पर लगभग 4 राउंड फायर किये जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, इससे भी मन नहीं भरा तो ईट पत्थर से घर मे रखे वाहन को भी निशाना बना दिया.

खबर लिखे जाने तक मौके पर कोतवाल मय फ़ोर्स मौजूद पहुच कर छान बिन कर रही है बताते चले कि एक िदन पूर्व भी ेगोलीयो की तड़तड़ाहट से शहर गूज गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया तहसील के एडवोकेट नर्वदा चौहान के घर पर कुछ बाइक सवार प्रीस्टल लहराते हुए उनके घर पर धावा बोल दिया। मौके पर परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला तो शरारती तत्वों ने उनकी चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और राजेन्द्र चौक के रास्ते तमंचा लहराते हुए सीसी रोड के रास्ते निकल गये। इस धटना के बारे कुछ लोगों का कहना है। कि लगभग पन्द्रह दिन पहले नर्वदा चौहान के लड़के से देवरिया खास के किसी लड़के से विवाद हुआ था। जब इस धटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो  कुछ समय बाद धटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

9 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

9 hours ago