हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर कादीपुर – आखिरकार भाजपा विधायक समेत सात लोगो के खिलाफ कोर्ट ने दर्ज कर ही लिया मुकदमा ,भाजपा विधायक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार आजाद की अदालत में अर्जी पड़ी है। अर्जी में विधायक व अन्य पर विवादित जमीन पर कोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद भी जबरन कब्जा कराने समेत अन्य गम्भीर आरोप लगे है। मामले में आगामी मंगलवार को सुनवाई होगी।
मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से जुड़ा है। जहां पर स्थित भूखंड संख्या 52 को अभियोगी श्यामलाल प्रजापति निवासी श्रीपतिपुर ने अपना बताते हुए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। जिसमें आरोप है कि वह अपने खाते के जमीन में मकान निर्माण करवा रहा था। जिसमें आरोपीगण सुरेन्द्र सिंह, अशोक तिवारी, उदय प्रताप ने बेवजह रूकावट डालने का प्रयास किया। इस सम्बंध में श्यामलाल की तरफ से सिविल जज की अदालत में मुकदमा दायर किया गया। जिसके पश्चात सिविल जज ने विवादित भूखंड पर विपक्षियों को किसी प्रकार का दखल न देने का आदेश पारित किया। बावजूद इसके विपक्षियों ने स्थानीय लेखपाल ओमप्रकाश, कानूनगो राधेश्याम, थानाध्यक्ष मदनलाल, को हमवार कर काम में रूकावट डाला। यहां तक कि स्थानीय विधायक देवमणि द्विवेदी के सहयोग से स्थानीय अधिकारियों पर दबाव बनवाकर अभियोगी की अर्द्धनिर्मित दीवाल को भी गिरवा दिया। इस सम्बंध में श्यामलाल ने थाने से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते किसी भी अधिकारी ने कार्यवाही करने की जहमत नही उठायी। जिसके पश्चात अब मामला अदालत पहुंच गया है। जहां पर अभियोगी ने विधायक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराने को लेकर मांग की है।विदित हो कि शुक्रवार व शनिवार को लगातार अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते मामले में सुनवाई बाधित रही। मामले में आगामी 8 अगस्त को सुनवाई होगी।उधर एसपी अमित वर्मा से जिम्मेदार अधिकारियों के जरिये श्यामलाल की शिकायत पर सुनवाई न होने की वजह से मामला कोर्ट पहुँचने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नही है,एएसपी व सीओ से शिकायत हुई होगी तो जानकारी लेकर मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि कानून की निगाह में सब एक समान है,किसी के साथ कोई नरमी नही बरती जाएगी