ट्रेन के सामने युवक ने कूदकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया । रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गेट नंबर-9 सी के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर बबलू कुमार (20) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी हजौली ने खुदकशी कर ली। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। युवक काफी समय से इस स्थल पर अपनी साइकिल खड़ी कर टहल रहा था। इसी बीच बलिया से रसड़ा की तरफ जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने वह एकाएक कूद गया। यह देख कर आसपास के लोग पहुंच गए। जब तक उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ससुराल पहुंच पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर रूप से घायल
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद ढाखा गांव में पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करके पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मुस्तफाबाद ढाखा गांव मोहनराम अपने पुत्री रूनी की शादी गाजीपुर जनपद के थाना भांवरकोल कुंडेसर गांव निवासी धर्मराज के साथ 6 वर्ष पूर्व किया था। दो दिन पहले मोहन राम ने अपनी पुत्री को विदा कराकर अपने घर लेकर आए हुए थे। पति धर्मराज पहुंचकर पत्नी से विवाद करने लगा। दोनों में तकरार होने के बाद पति धर्मराज ने पत्नी रूनी देवी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की के पिता मोहन राम ने अपने दामाद धर्मराज के विरुद्घ रसड़ा कोतवाली में धारा 498ए, 307, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर धर्मराज को मुस्तफाबाद चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अवैध शराब लेकर ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी, शराब को सड़क पर रख रोकी रफ्तार
बलिया । सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह चौकी के समीप मंगलवार की दोपहर बघुडी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अवैध शराब पकड़कर बीच सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विजय मौर्य ने एक-दो दिनों में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
बघुडी गांव में जंगली वर्मा विगत् कई माह से अवैध कच्ची शराब बेच रहा है। ग्रामीणों द्वारा मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जा रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण जंगली बर्मा द्वारा बेचे जा रहे शराब के अड्डे पर पहुंच गए। यहां जंगली बर्मा तो नहीं मिला, लेकिन करीब 80 लीटर शराब गैलन व पाउच में बरामद हुआ। इसको ग्रामीण उठाकर पुलिस चौकी मालदह ले गए और चक्काजाम कर दिया।