रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत व दरोगा आसिफ के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है| मामले को लेकर अब खुद भाजपा के नेता ही हवा देने मे लगे हुए है और सियासी रोटियाँ सेंकने मे पीछे नही चूक रहे है ।जिसके चलते मंगलवार को भी लोधी समाज के लोगो ने जिलाधिकारी से भेट कर दरोगा मोहम्मद आसिफ़ के तबादले बाद अब जिले के पुलिस अधिक्षक दयानंद मिश्र के तबादले की माँग की है.
वीरांगना अवन्तीबाई विचार मंच के अध्यक्ष व सांसद समर्थक रामचंद्र राजपूत व महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सीएम योगी को भेजा| ज्ञापन मे लोधी समाज ने पुलिस अधिक्षक दयानंद मिश्र के जल्द से जल्द जिले से तबादला करने की मांग रखी| और सांसद पुत्र पर दर्ज किये गये मुकदमे को भी वापस लेने का जिक्र किया गया। धीरेन्द्र वर्मा ने कहा की समाज में घटना को लेकर बेहद आक्रोश व्याप्त हो चुका है| यदि हमारी मांगो पर विचार नही हुआ तो लोधी समाज आन्दोलन करने के लिये मजबूर होगा. ज्ञापन देने वालो मे सतीश वर्मा, हरनाम सिंह,राघवेन्द्र राजपूत, विश्राम सिंह, महेश राजपूत आदि मौजूद रहे |